तेज रफ्तार कार में एक मासूम बच्चे को किया अनाथ

 कोयलांचल धनबाद में हिट एंड  रन का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. घटना में एक दबंग घराने के फॉर्च्यूनर के चपेट में आकर बीसीसीएल में कार्यकत एक इंजीनियर दंपति की मौत हो गई, जबकि उनका मासूम बच्चा अनाथ हो गया और बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिसका इलाज पश्चिम बंगाल के एक बड़े अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि देर रात लगभग 11 -12 बजे पति पत्नी बच्चे को डॉक्टर से दिखा कर घर वापस जा रहे थे. इसी बीच दो फॉर्च्यूनर आपस में रेस लगा रहे थे. दंपत्ति को उक्त फॉर्च्यूनर ने सपने चपेट में ले किया जिससे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उनकी पत्नी की मौत एसएनएमएमसीएच से दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई

उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुआ उस फॉर्च्यूनर का नंबर JH 10 CF 0045 है जोकि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम से रजिस्टर्ड  है.

पुलिस पूरे मामले की जानकारी देने में हिचकी जा रही है बच रही है/