पीएचईडी कार्यालय पर गुस्साए ग्रामीणों ने कहा, जलापूर्ति नियमित नही हुई तो मुख्यमंत्री के आगमन पर होगा विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :- पीएचईडी विभाग की कथित लापरवाही व मनमानी से निरसा प्रखंड के पांच पंचायतों के ग्रामीण पिछले दो माह से जला पूर्ति के लिये त्राहिमाम कर रहे हैं. आज उनका सब्र का बांध टूट गया विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में पांच पंचायतों के मुखिया एवमं ग्रामीणों ने पीएचईडी के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्सन किया. समाचार के अनुसार

पेयजल  की समस्या से जूझ रहे निरसा प्रखंड के 5 पंचायतों के ग्रामीणों ने विधायक अरूप चटर्जी एवं भमाल, निरसा उत्तर, निरसा मध्य, निरसा दक्षिण एवं पिठाकियारी के मुखियों के नेतृत्व में निरसा पीएचईडी कार्यालय पहुंच  प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है की सभी ग्रामीणों को पाइप लाइन द्वारा पेयजलापूर्ति की जाएगी परंतु जहां पाइप लाइन बिछाया गया   है वहां ही जलापूर्ति नहीं हो रहा है इससे स्पष्ट होता है कि सरकार सिर्फ घोषणाएं ही करती है उसे धरातल पर उतारने की दिशा  में अधिकारी सक्रिय नहीं है. संबंधित पंचायत के मुखियों ने चेतावनी दी कि यदि नियमित जलापूर्ति नहीं होती है तो आगामी 16 तारीख को मुख्यमंत्री के चिरकुंडा एवं निरसा आगमन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बाद में पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों विधायक एवं मुखियों को आश्वस्त किया कि रविवार से ग्रामीणों को नियमित कम से कम एक समय जलापूर्ति की जाएगी उसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि 1 सप्ताह पूर्व ही ग्रामीणों ने पीएचडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था उस वक्त भी विभाग के कनीय अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया था कि नियमित जलापूर्ति की जाएगी परंतु इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. विभाग की शिथिलता के कारण बरसात के दिनों में जबकि जलाशयों एवं सभी कुपों में पानी भरा हुआ है तब ग्रामीणों को पानी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी के दिनों में ग्रामीणों के साथ कितनी परेशानी आएगी. विभाग के लोग इस दिशा में ठोस कार्रवाई करें वरना ग्रामीणों को लेकर निर्णायक आंदोलन किया जाएगा

ग्रामीणों का नेतृत्व पिठाकियारी पंचायत के मुखिया धनंजय बाउरी, निरसा मध्य पंचायत के मुखिया सज्जाद अंसारी निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया उषा देवी निरसा दक्षिण पंचायत के मुखिया मजनू बाउरी इत्यादि कर रहे थे.