झारखंड में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, वेस्टइंडीज का रहने वाला तब्लीगी जमात से है जुड़ा, राज्य में संख्या 33

रांची/ धनबाद. झारखंड में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. नया मरीज रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से मिला, जो वेस्टइंडीज का रहने वाला है. ये मरीज तब्लीगी जमात से जुड़ा है और काफी दिनों तक हिंदपीढ़ी में रहा था. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है.  

30 मार्च को इसके साथ ही 16 विदेशी समेत 22 लोगों को खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था. जांच के दाैरान इसी दल की एक मलेशियाई  महिला जो राज्य की पहली कोरोना संक्रमित मरीज है कि पुष्टि हुई थी.

महिला के अलावा बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें क्वारैंटाइन में रखा गया था. 16 अप्रैल को लिए गए दूसरे सैंपल में इस विदेशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.