कोयलांचल में याद किये गए झारखंड आंदोलन के प्रणेता बिनोद बिहारी महतो

धनबाद : झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि धनबाद रेलवे स्टेशन चौक पर अवस्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई. माल्यार्पण पर करने वालों में पूर्व मंत्री मन्नान मलिक झामुमो नेता जेपी वालिया अमित महतो समेत कई नेता शामिल थे.

मौके पर झामुमो नेता अमित कुमार ने कहा कि विनोद बिहारी महतो ने शोषित पिछड़ों को जगाने का काम किया झारखंड राज्य के निर्माण में उनका अहम योगदान रहा और झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना भी की थी. विनोद बिहारी महतो ने दबे कुचले शोषित पिछड़ों को जगाने का कार्य किया और उनके बताए मार्गो का हमें अनुसरण करना है.