वासेपुर में अल मदत फाउंडेशन के द्वारा गरीबों के बीच किया गया कंबल वितरण

(विशाल राज)धनबाद : धनबाद के वासेपुर इस्थित नूरी मस्जिद के सामने आज अल मदत फाउंडेशन के द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. वही इस मौके पर नूरी मस्जिद के इमाम,सेकेट्री असफाक आलम व रसीद खान मुख्य रूप से उपस्थित थे. वही फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक़म किया गया था. अल मदत फाउंडेशन लगातार गरीबों के मदत के लिए आगे आने का काम करेगी. वही आज के कार्यक़म में इरफान आलम,मोगीश खान,जमशेद अंसारी,मुख्तार आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.