धैया में विधिप इंस्टिट्यूट का कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने किया उद्घाटन

धनबाद. धनबाद के धैया में विधिप इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने फीता काटकर उद्घाटन किया और इंस्टिट्यूट संचालक को सुभकामनाएं दी 

विधिप इंस्टुचुट में क्लास 10, 11 और पीजी की पढ़ाई होगी इंस्टिट्यूट के संचालक परशुराम झा ने बताया कि इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की क्लासेस होगी विशेषज्ञ टीचर के द्वारा छात्रों को तैयारी कराई जाएगी. 2021 से इंस्टिट्यूट में क्लास शुरु हो जाएगी.