कांग्रेस ने शाम 5 बजे 5 मिनट थाली पीट कर भाजपा की वर्चुअल रैली का किया विरोध, कहा एक्चुअल मुद्दों को छिपा रही है भाजपा

धनबाद: आज धैया स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा के नेतृत्व में काला मास्क लगा कर संध्या 5 बजे, लगातार 5 मिनट तक थाली पीट, भाजपा सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा झारखंड में आयोजित वर्चुअल रैली का विरोध किया गया.

अपनी असफलता को छिपा रहे हैं भाजपाई: ब्रजेंद्र सिंह

मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली को एक्चुअल मुद्दा छिपाने का कार्यक्रम बताया और राष्ट्रीय संकट काल में भाजपा नेताओं को ओछी राजनीतिक से बाज आने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रवासी श्रमिक एवं मजदूरों को सड़कों पर लाकर भगवान भरोसे छोड़ दिया. आज धनबाद में जगह-जगह भाजपा नेता वर्चुअल रैली का आयोजन कर अपनी असफलता की इमारत का घटिया प्रदर्शन कर रही हैं.

शहीदों की याद में सुबक रहा देश, भाजपा बजा रही गाल: बैभव सिन्हा 

नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरा देश भारतीय सैनिकों की शहादत से गमगीन है, ऐसे में भाजपा नेताओं को वर्चुअल रैली कर राजनीति करते हुए लज्जा आनी चाहिए. अगर भाजपा नेताओं और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में थोड़ी सी भी संवेदनशीलता बची होती, तो उन्हें राजनैतिक दिवालियेपन का प्रदर्शन करते हुए वर्चुअल रैली ना करके, झारखंड के वीर सपूत अमर शहीद कुंदन कांत ओझा के डिहारी गांव जाकर उनके परिवार के आँसू पोंछना चाहिए और उन्हे हौसला देना चाहिए था.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का जवाब नहीं है मंत्री के पास: संतोष सिंह 

मौके पर एआईसीसी प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने वर्चुअल रैली में इस बात का जवाब नहीं दिया कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का मूल्य अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, तो आखिर किन पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भारत में तेल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं.

ये थे मौजूद 

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता इज़हार अहमद बिहारी, मनोज सिंह, अधिवक्ता ताज आलम, यूथ कांग्रेस धनबाद विधानसभा अध्यक्ष अजय पासवान, अधिवक्ता सोनिया देवी, अनुज चौहान, पप्पू तिवारी, आसिफ अली, दानिश अली सहित कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए काले रंग का मास्क लगा, 5 मिनट तक लगातार थाली पीट कर, भाजपा नेताओं और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के वर्चुअल रैली की संवेदनहीनता के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद किया.