धनबाद- भाई ने हत्या की जतायी आशंका

धनबाद- भाई ने हत्या की जतायी आशंका

बरोरा (कतरास). सिंदुआटांड़ गांव में रामू मांझी का संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने के मामले में बरोरा पुलिस ने मुराईडीह बस्ती निवासी तिलक महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि रामू मांझी का शव शनिवार को उसके ही घर के कुछ दूरी पर संदेहास्पद स्थिति में पड़ा हुआ मिला था. इस घटना के मामले में सिंदुआटांड़ निवासी मृतक का छोटा भाई लखिन्द्र किस्कू ने रविवार की देर रात मामले में बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में उसने अपने भाई को जान से मार कर फेंक देने की शंका जाहिर की है. शिकायतकर्ता ने तिलक महतो, कमल महतो (दोनों मुराईडीह) के साथ श्रवण शर्मा, गंगा प्रसाद शर्मा, अर्जुन शर्मा (सिंदुआटांड़) पर भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा है कि प्रथम दृष्टया में मामला संदेहास्पद है, जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.