अपने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुजुर्ग बाबुओं और पुलिस के चक्कर लगाकर हताश

धनबाद. अपनी ही जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एक शख्स को पुलिस और अंचल अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है लेकिन दबंगों द्वारा निर्माण कार्य ना रोक कर रयत के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के फूफू आर डी की है जहां ज्ञानचंद महतो नामक एक बुजुर्ग शख्स ने न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है लेकिन लगातार सरकारी बाबुओं एवं पुलिस के पास चक्कर लगाने के बावजूद अब तक उसे कोई सहयोग नहीं मिला है.

अंत में हार कर ज्ञानचंद ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है उक्त गरीब के जमीन हड़पने वाले दबंगों पर उस पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.