आईआईटी आईएसएम द्वारा होने वाले रिसर्च इंटर्नशिप में बाहरी छात्र-छात्राओं का भी होगा चयन

धनबाद : आईआईटी आईएसएम द्वारा होने वाले 8 सप्ताह की समर रिसर्च इंटर्नशिप के लिए 90 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेग. आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के अलावे अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी इंटर्नशिप  में शामिल हो सकते हैं. शोध का मूल्यांकन विशेषज्ञ शिक्षकों की ओर से किया जाएगा.  

आईआईटी व आईआईएससी छात्रों के लिए 7. 5 सीजीपीए, एनआईटी, आईआईईएसटी समेत अन्य छात्रों के लिए यह 8 सीजीपीए तथा अन्य संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए न्यूनतम अंक 8. 5 सीजीपीए जरूरी है. योग्य्ता को पूरी करनेवाले कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं.  

बाहर के छात्रों को कैंपस के अंदर सभी सुविधाएं मुहैया की जाएंगीं इनमें मेडिकल, कंप्यूटर सेंटर, इंटरनेट, विभागीय अनुसंधान समेत अन्य सुविधा शामिल है. छात्रों को आवेदन के साथ 500 का शुल्क भी देना होगा. छात्रों को इसके लिए स्टाइपेंड भी दिया जायेगा.   

तीन तरह के छात्रों का चयन किया जाएगा -

1 ) इंस्टीट्यूट फंडेड

2 ) प्रोजेक्ट फंडेड 

3) सेल्फ फंडेड 

सेल्फ फंडेंड में चयनित छात्रों को किसी तरह की राशि नहीं मिलेगी.