प्रसिद्ध हड्डी विशेषज्ञ कैलाश प्रसाद से लूटपाट, अपराधियों ने मारपीट कर तोड़ा जबड़ा

धनबाद : जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश प्रसाद के साथ मारपीट कर बुधवार की देर रात लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रोड भेलाटांड के समीप घटी.  

बताया जाता है कि लूट को अंजाम देने के दौरान लूटेरों ने डॉक्टर के साथ बुरी तरह मारपीट कर उनके जबड़े को तोड़ दिया. घटना रात 12. 30 बजे की है. जब डॉक्टर कैलाश प्रसाद अपने परिवार के साथ कौवाबांध, गोविंदपुर स्थित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे.  

अपराधियों ने सड़क पर पेड़ गिराकर रख दिया था. जिससे उन्हे अपनी गाडी रोकनी पड़ी. लूट को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने उनसे और चालक से मारपीट की. लुटेरों ने बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देकर डॉक्टर की पत्नी एवं बहू के सारे जेवरात लूट लिया. लुटे गए जेवरात की कीमत लगभग पांच लाख रूपये बतायी जाती है. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डॉक्टर को इलाज के लिए जलान अस्पताल में भर्ती कराया.