पांच सब-स्टेशन मार्च तक चालू होंगे

धनबाद:  धनबाद में अगले साल मार्च तक पांच सब-स्टेशन चालू हो जाएंगे. सब-स्टेशन से एक लाख से अधिक आबादी को पर्याप्त बिजली मिलेगी. शहर में दो और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन सब-स्टेशन बनाए जा रहे हैं. तेलीपाड़ा और बेलगड़िया (आमटाल) सब-स्टेशन बनकर तैयार है. दोनों जगहों पर 33 केवीए लाइन जोड़ने का काम जारी है. इस बाबत एमआरटी के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में छाताबाद, रामकनाली और सुगियाडीह सब-स्टेशन चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. 80 प्रतिशत से अधिक सब-स्टेशन का निर्माण हो गया है. आमटाल और तेलीपाड़ा सब-स्टेशन दिसंबर माह चालू कर दिया जाएगा.

10-10 एमवीए के सब-स्टेशन बनाए गए: 10-10 एमवीए के सब-स्टेशन बनाए गए हैं. सब-स्टेशन चालू होने से लो-वोल्टेज समेत अन्य खराबी आने पर अधिक देर तक बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. किसी तरह की खराबी आने पर जल्द बना दिया जाएगा. सब-स्टेशन से तीन-चार फीडर निकाला जाएगा. अभी आमटाल क्षेत्र में मुकुंदा सब-स्टेशन और तेलीपाड़ा क्षेत्र में जोड़ाफाटक सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति हो रही है. लंबी दूरी के कारण फीडर की लाइन में आए दिन कुछ-न-कुछ खराबी उत्पन्न होती है, जिससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है.