बुनियादी स्कूल गोविंदपुर में बनेगी सरकारी लाइब्रेरी

धनबाद: जिले के छात्र-छात्राओं समेत किताब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. जिले के गोविंदपुर में वरीय बुनियादी स्कूल परिसर में दूसरा सरकारी पुस्तकालय बनेगा. दो करोड़ रुपए से यह पुस्तकालय तैयार होगा. डीईओ भूतनाथ रजवार ने वरीय बुनियादी विद्यालय गोविंदपुर में पुस्तकालय बनाने संबंधी प्रस्ताव सौंप दिया है. संभावना है कि अब जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो. मामले में डीईओ ने कहा कि छात्र-छात्राओं समेत उक्त क्षेत्रों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा.

बताते चलें कि शहर के गोल्फ ग्राउंड के निकट राजकीय पुस्तकालय संचालित है. गोविंदुपर व निरसा क्षेत्र से आनेवाले छात्र-छात्राओं की ओर से कई बार यह मांग की गई कि यहां पुस्तकालय बनाया जाए. पिछले दिनों स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अवर सचिव सरोजिनी कुमारी सिंह से मिलकर छात्रों ने यह मांग उठाई थी. राजकीय पुस्तकालय धनबाद में भी आनेवाले समय में छात्रों को कई सुविधाएं मिलेंगी. कैंपस वाई-फाई होगा. सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. कैंपस में कैफेटेरिया बनाने का भी प्रस्ताव है. कंप्यूटर की भी खरीदारी करने का प्रस्ताव दिया गया है. छात्रों ने पुस्तकालय में नई व अपडेट किताबें उपलब्ध कराने की मांग की है. वर्तमान समय में पुरानी किताबों की संख्या अधिक है.