जय श्री राम के नाम से गूँजा कोयलांचल भक्तो ने भांजी लाठिया

रिपोर्टर, बंटी झा

कुमारधुबी : शनिवार को रामनवमी पर्व को लेकर कुमारधुबी क्षेत्रो के अखाड़ा जुलूस निकाला गया जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जुलूस में भक्त हाथो में झड़े लेकर जय श्री राम के नारों लगा रहे थे. लाठी, डंडा भाला, तलवार लिए जुलूस में शामिल थे और अपने कर्तव्य दिखा रहे थे. जुलूस में तरह-तरह की झांकियां दिखाई गई श्री राम हनुमान अनेक प्रकार के रूप बनकर भक्त जुलूस में शामिल थे. वहीं पुलिस प्रशासन भी रामनवमी अखाड़ा जुलूस को लेकर पूरी तरह चौकस थी जगह जगह पुलिस प्रशासन अधिकारी मौजूद थे तो कहीं जुलूस में प्रशासन भी पूरी तरह सम्मिलित थे कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे और ज्वलनशील पदार्थ या ऐसे वस्तुओ का प्रयोग न हो. जिसको लेकर कड़ी नजर रखी गई थी. अखाड़ा जुलूस कुमार देवी 4 नंबर उड़िया बस्ती, बागान धौड़ा, काली धौड़ा, गाड़ी खान, एग्यारकुण्ड, काली मंडा, कुमारधुबी बाजार, चिरकुंडा के सभी अखाड़ा स्थल से हजारो की संख्या से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जगह जगह पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम, चिरकुंडा बिजली विभाग सभी जुलूस में मौजूद थे. निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा, निरसा बीडीओ मुकेश बाउरी, कुमारधुबी ओपी पुलिस, चिरकुंडा थाना, गल्फरबाड़ी आदि क्षेत्रों के पुलिस अपने दलबल के साथ उपस्थित थे.