कुमारधुबी बाजार में बंद रहते है शौचालय, महिलाओ को होती है परेशानी

कुमारधुबी(बंटी झा) :- कुमारधुबी बाजार में शौचालय बंद रहने से बाजार करने आये महिलाओं को करना पड़ता है कई दिक्कतों का सामना. धनबाद जिले निरसा विधानसभा क्षेत्र का कुमारधुबी बाजार यहां के लिए सबसे लोकप्रिय और निरसा क्षेत्र का बड़ा बाजार है. जहाँ दूर-दराज से लोग बाजार करने आते हैं. रविवार और गुरुवार को हाट बाजार लगती है जो कि जहाँ बंगाल से भी लोग यहां कपड़े, सब्जी, जूता- चप्पल, सृंगार आदि चीज़ो का बाजार करने आते हैं लेकिन सबसे बड़ा यहां स्थित होमियोपैथी क्लिनिक में मरीज दूर- दूर से आते है. और शौचालय न होने से आए मरीजो को एक बहुत बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है. आपको बता दें कि कुमारधुबी बाजार में कुल 4 शौचालय है जो वर्षों से चारों बंद पड़े हैं साफ-सफाई देख रेख के अभाव में  जर्जर, खंडर और गंदगी में समा चुका है.    लेकिन स्वच्छता के दावे करने वाले  इसे नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी खामियाजा महिलाओं को झेलना पड़ता है शौचालय नहीं होने के कारण महिलाएं यह वहां जंगलों में जाती है जिसे बहुत शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है और महिलाओं में एक डर सा बना रहता है.