सरकारी परती जमीन पर अतिक्रमण को ले पंचायत में बैठक

कुमारधुबी(बंटी झा):- कालीमंडा के समीप सड़क किनारे सरकारी परती जमीन पर अतिक्रमण को लेकर शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत सचिवालय में सोमवार को बैठक किया गया. बैठक में शिवलीबाड़ी पंचायत के वार्ड सदस्य, गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बैठक में कालीमंडा के समीप परती जमीन पर लगातार हो रही अतिक्रमण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. मुखिया मनोरमा देवी ने कहा कि पंचायत के अंदर एक ही खाली जमीन है जिसपर पंचायत विकास के योजना को धरातल पर लाने का काम कर सकती है. परंतु कुछ लोगों द्वारा जमीन का लगातार अतिक्रमण व गंदगी फैलाया जा रहा है. जिसके कारण ना सिर्फ पंचायत का नुकसान बल्कि वातावरण पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. आज के बैठक में इसी मुद्दे को लेकर चर्चा किया गया. सभी उपस्थित लोगों ने इसे अविलंब रोक लगाने पर अपनी सहमति जताई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया मनोरमा देवी एवं संचालन माले नेता नागेंद्र कुमार ने किया. मौके पर उपमुखिया विवेक पाठक, पंसस मनोज राम, विजया देवी, अजय चौधरी, ललन सिंह, जनार्धन प्रसाद, रंजीत गुप्ता, परशुराम रजक, मनु अधिकारी, मोहन भगत आदि मौजुद थे.