फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एनसीसी ने रैली निकाली

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मंगलवार को 36 झारखंड बटालियन एनसीसी ने शहर में जागरुकता रैली निकाली. इस रैली के दौरान लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 25 फरवरी तक जिला में चल रहे मार्क्स ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम की जानकारी दी गई और लोगों से दवा खाने की अपील की गई.

इस रैली में 36 झारखंड बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल कंडवाल (सेना मेडल से सम्मानित) द्वारा निर्देशित पीकेआरएम कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज और पी एकेडमी के 170 कैडर शामिल थे. गांधी चौक से शुरू हुई यह रैली बी सर्कुलर रोड, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक, सदर अस्पताल और कोर्ट मोड़ होते वापस गांधी चौक लोटी. इस दौरान पूरे रास्ते लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने को जागरूक किया गया. इस रैली में जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार, जिला मलेरिया समन्वयक रमेश कुमार सिंह, पीकेआरएम के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन संजय कुमार सिंह, सहायक जगबंधु रवानी, अखिलेश कुमार, वरीय सूबेदार ध्यान सिंह समेत एनसीसी और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी शामिल थे.