एग्यारकुण्ड बीडीओ के एक्शन में आने के बाद पीडीएस दुकानदार राशन देना सुरु किया

निरसा  (बंटी झा).   सरकार एवं सप्लाई विभाग के चौकशी के बावजूद पीडीएस दुकानदार राशन की हेराफेरी में बाज नही आते, इसका ताजा उदाहरण एग्यारकुण्ड प्रखण्ड में देखने को मिला.


पीडीएस दुकानदारों की चालाकी एग्यारकुण्ड बीडीओ के सज्ञान में आने के बाद करवाई की तो दुकानदार आज से राशन देना प्रारम्भ किया है.


ज्ञातब्य है कि माले नेता नागेंद्र कुमार ने राशन नही मिलने की  कार्डधारियों की शिकायत पर बीडीओ का ध्यान आकृष्ट किया था. बीडीओ के एक्शन में आने के साथ ही राशंन कार्डधारियों की शिकायत दूर हुई.


आरोप था कि दुकानदार कोरोनाकाल से अबतक केन्द्र व राज्य सरकार से प्रति माह दो बार राशन दे रहा था. अब सिर्फ एक बार ही राशन दे रहा है. मार्च महीने में  एक बार भी राशन नही मिला है. इस शिकायत के अधार पर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने करवाई की. मौके पर नागेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के कई दुकानों में जाकर सच्चाई से अवगत हुए.