पुलिस की बड़ी सफलता एक गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल समेत 1 मोबाइल जब्त

निरसा(बंटी झा) : पिछले माह में मैथन ओपी एवं कालूबथान ओपी क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना में  निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खरबार के द्वारा गठित टीम ने छापामारी कर वाहन एवं अन्य लूट की घटना में शामिल गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ गिरोह से दो मोटरसाइकिल और एक मोबाईल भी बरामद किया. पुलिस भंडा फोड़ने में सफलता पाया है. इसको लेकर मैथन ओपी में प्रेस वार्ता अयोजित कर निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया की दोनों घटना के आलोक में वादी के लिखित शिकायतबाद के आधार पर कुछ लोगों के विरुद्ध दोनों ही ओपी में धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया. मैथन ओपी के एएसआई सुनील लकड़ा एवं कालूबथान ओपी के एएसआई बबन यादव मामले के अनुसंधानकर्ता थे. छिनतई की घटना में लूटे गए मोबाइल से अपराधियों के संदर्भ में जानकारी मिली तो मेरे द्वारा गठित की गई टीमगठित किया गया. टीम नेतृत्व करते हुए कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा और मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा के द्वारा  छापामारी कर सात अपराधियों को लूटे गए मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में प्रेम साव उर्फ सोनू,पीयूष पासवान,इम्तियाज अंसारी तीनों साकिन निरसा थाना,मोहम्मद सकलेन अंसारी उर्फ डिक्कू, रहीम अंसारी,साकिन नारायणपुर जामताड़ा,हारुल अंसारी एवं इस्लाम अंसारी साकिन बरवा पूर्व थाना,गोविंदपुर, को गिरफ्तार किया है तथा मैथन से लूटी गयीमोटरसाइकिल संख्या JH10AM 8837 स्प्लेंडर प्रो,कालूबथान से लूटी गई मोटरसाइकिल संख्या JH10 AQ 4921 स्प्लेंडर प्लस,रेडमी कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया है. छापामारी टीम में मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा, कलुबाथन ओपी प्रभारी प्रदीप राणा,मैथन ओपी के एस आई शम्भू राम,एएसआई अजय कुमार सिंह तथा गोपिन मुर्मू शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों के मैथन तथा पंचेत में हुई लूट कांड में शामिल होने का भी सुराग मिला है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के इतिहास को खंगालने हेतु सभी थाना एवं ओपी से रिकॉर्ड तलब कर रही है.