दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी एक्सप्रेस, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से टला हादसा

गोमो. गोमो स्टेशन पर बुधवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब डाउन लाईन के पोल संख्या 300/36 के समीप पटरी पर दरार आ गया. उस समय 2302 डाऊन नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी.

 आरआरआई में डयूटी कर रहे स्टेशन मास्टर देवव्रत सरकार की नजर पैनल बोर्ड पर पड़ी जहां उन्होंने पाया कि पटरी संख्या 014/टी का लाईट लाल है जिसे देख उन्होंने इसकी जानकारी चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, शंटमैन अहमद नूरानी व सिग्नल विभाग को दी.

आनन फानन में राजधानी एक्सप्रेस को पटरी में आई दरार से लगभग एक किमी पूर्व रोक दिया गया. शंटमैन सहित कई लोग मौके पर पहुंच पाया कि पटरी में दरार आ गई है जिसके बाद इसकी सूचना पीडब्लूआई विभाग को दी गई मौके पर पहुंच कर्मियों ने पटरी को दुरुस्त कर परिचालन सामान्य कराया.

इस दौरान ट्रेन लगभग 6 बजकर 47 मिनट से लगभग 7 बजकर 13 मिनट तक खड़ी रही जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.