गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जीशान कादरी के घर पहुंची रांची पुलिस

धनबाद :  रांची में होटल मालिक से 29 लाख रुपए ठगी के मामले में रांची पुलिस  वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के लेखक और अभिनेता जीशान कादरी के घर पहुंची. जीशान घर पर नहीं मिले. बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ पहुंची हिंदीपीढ़ी पुलिस ने जीशान के परिजन को नोटिस देकर जवाब तलब किया है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी पर आरोप है उन्होंने वेब सीरीज की शूटिंग के लिए रांची मेन रोड स्थित होटल एवीएन ग्रैंड और ए वन प्लाजा में कमरों की बुकिंग कराई थी. दोनों होटल के कमरों में अभिनेत्री सौंदर्य शर्मा सहित अन्य कलाकार ठहरे थे. होटल मालिक विशाल शर्मा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ढाई महीने तक कमरों की बुकिंग थी. कमरे में जीशान के पिता सईद इमरान कादरी भी ठहरते थे. होटल मालिक ने जीशान से कई बार एडवांस मांगा गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ छह लाख रुपए दिए. ढाई महीने बाद दोनों होटलों के कमरों को खाली किया गया. विशाल का आरोप है कि 29 लाख रुपए बकाया रखा गया था. कई बार उन्होंने फोन पर जीशान कादरी से रुपए मांगे लेकिन जीशान टाल-मटोल करते रहे. होटल मालिक को जो फोन नंबर दिया गया, उस नंबर को जीशान ने बंद कर लिया. इसके बाद होटल मालिक ने एफआईआर करा दी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस जीशान को गिरफ्तार कर सकती है.