भाजपा की वापसी से चिरकुंडा में खुशी का महौल लड्डू मिठाई बाँट उड़ाए गुलाल

रिपोर्ट, बंटी झा

चिरकुंडा : चिरकुंडा भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव  व चिनप अध्यक्ष डबलु बाउरी   के नेतृत्व मे शुक्रवार को धनबाद में सांसद पीएन सिंह के जीत की खुशी में चिरकुंडा नेहरू रोड से विजय जुलुस निकाला गया. जुलुस गाजे बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए नेहरू रोड से चिरकुंडा तक पहुचा वही जगह जगह विजय जुलुस का स्वागत किया गया तथा मिठाइयाबांट एक दुसरे को गुलाल लगाकर तथा जमकर आतिशबाजिया की और मोदी सरकार की दुबारा वापसी पर खुशी मनाई. चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिह के नेतृत्व मे कुमारधुबी मोड से चिरकुंडा तक विशाल विजय जुलुस निकाला गया. जुलुस का स्वागत श्रम कल्याण केन्द्र मे तथा चिरकुंडा थाना के समिप समाजसेवी आनंदो गोराई द्वारा भाजपा सरकार केन्द्र मे बनने के उपलक्ष्य मे पाच किवंटल लड्डु तथा रसगुल्ला का वितरण किया गया व कहा की झारखंड व बंगाल मे भाजपा सरकार को सफलता पाने तथा केन्द्र मे पुर्ण बहुमत की सरकार बनने से काफ़ी खुशी है. मौके पर डीएन पाठक,लड्डू झा, संजय सिह, आनदो गोराई, संजय गुप्ता, शुभेन्दु राजा, गणेश मिश्रा, सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता थे