ऊर्जा मित्र, ऑपरेटर, सुपरवाइजर ने 11 महीने के बकाया वेतन के लिए उपायुक्त से लगाई गुहार

धनबाद. धनबाद के ऊर्जा मित्र ऑपरेटर सुपरवाइजर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के धनबाद के अधीन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल धनबाद अंतर्गत क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों ने आज धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह को एक आवेदन सौंपा इन्होंने 11 माह से वेतन ना मिलने के कारण उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे समय में है हम बिजली कर्मी निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से काम करते आ रहे हैं. यहाँ तक कि संक्रमित क्षेत्रों में जाकर के भी हम लोग अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करते हैं इसके बावजूद भी हम सभी वेतन  पारिश्रमिक  राशि भुगतान समय पर नहीं  नहीं होता है जिसमें असंतोष की भावना व्याप्त है

विगत 2020 में भी माह अप्रैल और मई में भुगतान नहीं किया गया के चलते हम सभी बिजली कर्मियों के परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. वे आर्थिक रूप से पूर्ण रूप से कमजोर हो चुके हैं

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संवाद में कहा गया कि किसी भी कंपनी के कर्मचारी का पेमेंट नहीं काटा जाएगा जो सभी कर्मचारी स्थाई रूप से काम कर रहे हैं. उपायुक्त से आवेदन को पूर्ण ध्यान में रखते हुए सभी ऊर्जा मित्र ऑपरेटर सुपरवाइजर का वेतन दिलाने पर विचार करने की गुहार लगाई है.