पानी, बिजली की समस्या स्थानीय मुद्दा नहीं बल्कि केंद्रीय मुद्दा : कीर्ति

धनबाद. धनबाद में पानी, बिजली, शौचालय की समस्या है. लोगो को अगर यह मुलभुत चीजे नहीं मिल रही तो यह एक स्थानीय मुद्दा नहीं बल्कि केंद्रीय मुद्दा बन जाता है. इन समस्याओं पर जनता आवाज उठा रही है. कीर्ति आजाद इन समस्याओं को संसद के पटल पर जोरदार तरीके से रखेगा. ठोक बजाकर रखेगा. उक्त बातें कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद ने यहाँ जिला परिषद मैदान में आम सभा को संबोधित कर कही. उन्होंने कहा 2014 के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जनता से वायदा किया था सरकार बनने के तीन माह के भीतर विदेशों में पड़ा 8 लाख करोड़ ऱु काला धन को देश में लाएंगे. वह पैसा देश की जनता के खाते में 15 -15 लाख ऱु जमा होगा. यह नहीं हुआ. इसका मतलब स्पष्ठ है देश का चौकीदार चोर है. उन्होंने जीएसटी पर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा आज व्यापारियों पर जीएसटी की मार पड़ी है. सरकार ने सभी क्षेत्र में जीएसटी को लागू किया. केवल पेट्रोल डीजल इससे अछूता है जब्कि इस व्यापार में भी जीएसटी लगनी चाहिए थी. जीएसटी लगने से पेट्रोल डीजल 20 से 25 ऱु सस्ती मिलती. मध्यम वर्ग के लोगो पर आर्थिक बोझ हल्का होता पर इस सरकार ने यह नहीं किया. उन्होंने कहा मेरा राजनीतिक पन्ना सफ़ेद ही रहा है. हमने अपनी छबि को कभी धूमिल होने नहीं दिया. पुरे राजनीतिक कैरियर में महज चार केस हुए. वह चार केस भी आचार संहिता उलंघन करने पर दर्ज हुआ. बगैर अनुमति के जुलुस निकालना, झंडा लगाना, पोस्टर बैनर लगाने में दर्ज हुआ. अपने प्रतिद्वेन्दी पीएन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता कहती है पीएन सिंह पान खाते है. पीएन सिंह से पूछने पर उनका जवाब आया की कीर्ति झा आजाद सिगरेट पीते है. कीर्ति झा सिगरेट पिता है यह मेरी आदत है. इस आदत के पीछे न जाकर बताइये धनबाद से एम्स फिसलकर देवघर क्यों चला गया. एयरपोर्ट क्यों नहीं मिला. आइआइएम धनबाद को नहीं मिला. आम सभा को आलमगीर आलम, राजेंद्र सिंह, डॉ0 अजय कुमार, सरफराज अहमद, रणविजय सिंह, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, रविंद्र वर्मा, मतलुम हाशमी, पूनम झा आजाद, ओपी लाल, मन्नान मल्लिक आदि ने भी संबोधित किया.