आत्मनिर्भर बन रही एसएचजी ग्रुप की महिलाएं, डिटर्जेंट पावडर का उत्पादन कर पेश किया मिशाल, रेलवे को कर चुकी है 10 हजार मास्क की सप्लाई : मेयर

धनबाद. मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल ने बताया पिछले दो से ढाई सालों में 22 हजार महिलाएं स्वंय सहायता समूह के माध्यम से नगर निगम से जुड़ी है. आज वे सभी आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में पांव जमा चुकी है. अलग अलग समूह की महिलाएं कई तरह के उत्पादों का निर्माण कर मुनाफा भी कमा रही है. इस धनबाद में एसएचजी ग्रुप की महिलाएं डिटर्जेंट पावडर तक बनाकर मिशाल पेश की है.

इस कोरोना काल मे भी स्वंय सहायता समूह की महिलाएं आगे आकर मास्क का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर मास्क की किल्लत को दूर करने का प्रयास किया है. एसएचजी ग्रुप करीब 10 हजार मास्क बनाकर रेलवे को सप्लाई कर चुकी है.

समूह की महिलाएं चूड़ी बनाने, सिलाई कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण नगर निगम से लेकर स्वरोजगार कर रही है. उन्होंने अपने उत्पाद को लेकर दिल्ली तक स्टॉल लगाकर अपनी हुनर को एक पहचान दी है.

नगर निगम निरंतर एसएचजी को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कोरोना काल मे उनके समक्ष उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उलब्ध नही हो पाने की दिक्कतें जरूर है.

रविवार को गांधी रोड में जरुरतमंदो के बीच कच्चा अनाज वितरण करने के दौरान उन्होंने सिटीलाइव से बातचीत में उक्त बांते कही. युवा संघर्ष मोर्चा (ज) की ओर से यहाँ सैकड़ो जरुरतमंदो में कच्चा अनाज चावल, दाल, आलू, तेल बांटा गया.

मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह एवं उनकी पूरी टीम को मेयर ने बधाई दी. इस वैश्विक महामारी की वजह से जारी लॉक डाउन से प्रभावित जरुरतमंदो के बीच शुरुवाती दिनों से ही उन्हें भोजन कराने, उनके बीच अनाज वितरण करने के मोर्चा की इस प्रयास की उन्होंने सराहना की.

कार्यक्रम में रणजीत सिंह, जीराखान सिंह, पीयूष प्रभाकर, सनी कुमार राजपाल सरदार, सनेश सिंह, पांचदेव सिंह, छोटी झा, बलराम सिंह, सुरेंद्र गिरी, राजकुमार सोनी, नवल सिंह, संतोष, अजीत, बबलू, गौरव छाबड़ा, गोलु, अजय शर्मा आदि मौजूद हुए.