40 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या

धनबाद : धनबाद सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित ठाकुर कुली में गुरूवार को सुशील मंडल नामक 40 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया. सुशील यहां छाया मुखर्जी के मकान में किरायेदार था. वह पीछले चार वर्षों से वहां रह रहा था. सुशील की मौत की खबर पर उसके परिजन भी वहां पहुंच गए.

मृतक के संबंध में बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह अपने घर से अलग रह रहा था. युवक द्वारा आत्म हत्या के कारणों पता अभी नहीं चल पाया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि गुरूवार की सुबह जब मृतक ने दरवाजा खोलने में देर किया, तो पड़ोसियों ने खिड़की से घर के अंदर झांका, तो वहां सुशील पंखे के सहारे फंदे से झुल रहा था.

तत्काल इसकी सूचना पुलिस और युवक के परिजनों को दे दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहें है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : 40 YEARS MAN SUCIDE DUE TO FAMILY ISSUES