विभिन्न माँगो को लेकर बीएसएनएल कमिर्यों ने दिया धरना

धनबाद : गुरूवार को नेशनल यूनियन ऑफ बीएसएनएल वर्कर्स बैनर तले बीएसएनएल कमिर्यों ने जीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

बीएसएनएल कर्मी मेडीकल एलाउंस, एलटीए लिव, बोनस, प्रमोशन आदि की मांग को लेकर आंदोलन पर है.

धनबाद में यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव शैलेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बीएसएनएल कमिर्यों ने धरना दिया. आंदोलन के संबंध में अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूरे देश में आज बीएसएनएल कर्मी धरना दे रहे है.

धरना के बाद कमिर्यों का प्रतिनिधी मंडल जीएम से मिल कर अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा.

Web Title : BSNL EMPLOYEE ON DHARNA FOR THERE VARIOUS DEMANDS

Post Tags:

BSNL Dharna