मिलावटी सोना बेचने के आरोप में आभूषण विक्रेता पुलिस के गिरफ्त में

धनबाद : जामाडोबा बाजार स्थित शिव गुरु नामक सोना चांदी आभूषण प्रतिष्ठान के मालिक पर जीतपुर अस्पताल कालोनी निवासी अख्तर सुभानी ने एक लाख 21 हजार मूल्य का नकली सोना देने का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने दुकानदर शंभू नाथ को पकड़कर गुरुवार को जोड़ापोखर पुलिस के हवाले कर दिया.

 

क्या है घटना

जीतपुर निवासी मोहम्मद अख्तर ने सोना वय्वसायी पर लगाया ठगी का आरोप गया है. मोहम्मद अख्तर का कहना है की 22-02-11 को उन्होंने अपनी बेटी सूफिया बानो की शादी के लिए जामाडोबा स्थित शिव गुरु ज्वेलर्स से एक लाख इक्कीस हजार रूपये के गहने खरीदें थें.

शादी के बाद बेटी को पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने हार बेचना चाहा पर जब वो दुकान गई तो उसके होश ही उड़ गए. दूकानदार ने बताया की सोना में मिलावट ज्यादा है और इसके पैसे बहुत ही कम मिलेंगे. फिर लड़की अपने मायके आ गई और सारे गहने की जांच एक दूसरे दुकानदार से करवाई, उसने भी मिलावट की बात बताई.

घटना की सूचना सोफिया के पिता सुभानी को दी. अख्तर सुभानी ने जब शंभू से भेंटकर चार माह पूर्व ख़रीदे गए जेवरात के मिलावटी होने की बात कही तब उसने दो आना के दाम काट कर बाकी रुपए जेवरात वापसी पर लौटा देने की बात कही.

शंभु ने उन्हें चुप रहने को कहा और सारा पैसा लौटा दूंगा यह वादा करते हुए उन्हें 80 हजार देकर कुछ महीनो की मोहलत मांगी. ये लोग मान गए और चले गए. सुभानी ने बताया कि 80 हजार रुपए दे दिए हैं. अभी 41 हजार रुपए बाकी हैं. गुरुवार को जब बकाया रुपए मांगने गए तो शंभू ने इंकार कर दिया.

पुलिस शंभू से पूछताछ कर रही है. शंभू का कहना है कि हम नकली सोना नहीं बेचते. बावजूद दो आना की कीमत काटकर हमने जेवरात वापस लेकर राशि दी है. अब और पैसा कैसे दे दें. बावजूद सुभानी के परिजनों ने दुकान में पहुंचकर मारपीट की है.

 

तीन किस्तों में लौटा दिए है पैसे

इस मामले में व्यवसायी शंभु नाथ का कहना है की गहने के डिजाइन में गड़बड़ी होने के कारण यह बात हुई थी और मैंने इन्हे तीन किस्तों में बहुत पहले ही पैसे लौटा दिए है. साथ ही यह हमारे बराबर के कस्टमर है इसलिए हमने इन्हे 16 हजार रूपये अधिक दिए है जो मै इनसे पाता हूँ इनकी देने की नियत नहीं है इसलिए ये लोग पहले की बात कर मुझे फंसा रहे है.

 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

वही पुरे मामले में पडोसी दूकानदार का कहना है की पहले भी तीन चार बार इस दुकान में ऐसी बातें हो चुकी है इस लिए हम नहीं बता सकते की क्या सही है और क्या गलत.

Web Title : POLICE ARREST OWNER OF SHIV GURU JEWELLERS