बोलेरो में तहखाना, तहखाने में 67 किलो गांजा

राजगंज : बुधवार की देर शाम पुलिस ने आरा जिला के एकावना से धनबाद जा रहे बोलेरो को राजगंज थाने के पास पीछा कर बरामद किया.

पुलिस के पहुचने से पहले ही उसमे सवार अपराधी भाग खड़े हुए. इसकी सूचना प्रशासन ने धनबाद एसपी को दी.

जिसकी जाँच के लिए धनबाद एसडीओ ने दंडाधिकारी के रूप में तोपचांची सीओ को नियुक्त किया था.

दंडाधिकारी अब्दुल शमद की मौजूदगी में बोलेरो की तलाशी के दौरान तहखाना देख कर सभी भौचक रह गए.

बोलेरो के फर्श की जब जाँच की गई तो उसमे एक तहखाना मिला.

बोलेरो के फर्श में बनाये गए चैम्बर से कुल 53 पैकेट व बीच वाले सीट से 14 पैकेटो में कुल 67 किलो गांजा बरामद किया गया.

जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है.

पहली जाँच में मात्र 53 पैकेट बरामद हुए थे लेकिन बाघमारा डीएसपी विनोद गुप्ता के आने के बाद उक्त वाहन की पुनः जाँच हुई जिसमे और 14 पैकेट गांजा बरामद हुआ.

मामले में राजगंज पुलिस ने मादक द्रव्य एव उत्तेजनक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज की है.

थाना प्रभारी राजदेव शर्मा ने बताया की गाड़ी के मालिक व चालक के अलावा अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

इसके अलावा उन्होंने बताया की इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया की प्रथम दृस्यता ऐसा प्रतीत हो रहा है की पुरे माल को धनबाद जिले के कई क्षेत्रो में खपाने की योजना थी.    

जांच में कतरास और धनबाद के गांजा तस्करों के नाम सामने आए हैं.

ये बिहार के तस्कर से साठगांठ कर अपना अवैध कारोबार चला रहे थे.

 

क्या था मामला

बुधवार को धनबाद एसपी को गुप्त सुचना मिली थी. जिसमे बताया गया था की कुछ लोग गांजा लेकर आरा जिला के एकावना से धनबाद जा रहे है.

जिसकी सुचना धनबाद एसपी ने राजगंज पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

लेकिन मामले की भनक अपराधियो को मिल चुकी थी जिस कारण वे भागने में सफल रहे.

इस क्रम में अपराधियो ने पुलिस को चख्मा देने का भी प्रयत्न किया लेकिन कामयाब नहीं हुए. और करीब रात 8 बजे पुलिस को कामयाबी मिली.

Web Title : 55 KG MARIJUANA CAUGHT IN BOLERO AT RAJGANJ