घनुडीह माइंस में गैस विस्फोट

धनबाद : बीसीसीएल की घनुडीह खदान में आज अचानक विस्फोट होने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया.

इस सीम में विस्फोट के बाद पूरी घनुडीह बस्ती में दम घोटूं गैस फैल गया. इससे अफरा तफरी मची.

बीसीसीएल प्रबंधन ने गैर बीसीसीएल कर्मियों के 127 परिवारों को बस्ती खाली करने को कहा है.

घनुडीह माइंस में कई दिनों से आग भड़की है. यहां आग की वजह से मिक्स माइंस (अंडर ग्राउंड और ओपन माइनिंग दोनों प्रकार का खनन कार्य होता है)  अंडर ग्राउंड माइंस के बंद सीम में गैस भर गया था.

आज दिन करीब 10 बजे अत्यधिक दबाव बनने के कारण सीम में भयंकर विस्फोट हो गया.

धमाके की आवाज तीन किलोमीटर दूर झरिया बाजार में साफ-साफ सुनाई पड़ी. 

 

हर ओर अफरा तफरी

इस विस्फोट के बाद पास की घनुडीह बस्ती में अफरा-तफरी मच गयी. बस्ती के लोग अपने घरों से निकल भागे.

दो घंटे बाद गैस कम होने पर लोग घरों में लौटे. हादसे के बाद बस्ती के लोग वहां से हटने को तैयार

नहीं है. जब बीसीसीएल के अधिकारी उन्हें जगह खाली करने की नोटिस देने पहुंचे तो बस्ती वालों ने उनका जमकर विरोध किया.

उन्हें बिना नोटिस बांटे लौटने को मजबूर कर दिया.

Web Title : GAS EXPLOSION AT GHANUDIH MINES JHARIA