झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया ईद मिलन समारोह

बरवाअड्डा : गुरुवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के मयूरनचना के समीप कलाली मोड़ में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री मथुराप्रसाद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री महतो ने कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद हिंदू मुस्लिम के बीच एक प्रेम का संदेश देता है.

वही कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान ने कहा कि ईद का त्योहार हमारे देश के लिए नया संदेश लेकर आता है. चारों तरफ खुशहाली हो, अमन चैन हो, इसके लिए आज पूरा देश दुआ कर रहा है. वहीं समारोह में उपस्थित लोगों को सेवई खिलाया गया.

एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी. समारोह में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मन्नू आलम ,सचिव पवन महतो, मंजूर आलम, कमरूजमा अंसारी, कामेश्वर सिंह, तस्लीम अंसारी, फूलचंद किस्कू आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : CELEBRATION OF EID GET TOGETHER ORGANIZED BY JMM