चेंबर चुनाव की हुई बैठक

धनबाद : काफी गहमागहमी के बाद जब आम सहमति नही बन पाई तो आखिरकार फेडरेशन ऑफ धनबाद चैंबर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज ने चुनाव की घोषणा कर दी है. अगस्त माह मे धनबाद चेम्बर ऑफ कामर्स के लिए अध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव कराये जाएगें. धनबाद पुराना बाजार अग्रसेन भवन मे चेंबर सदस्यो की एक बैठक मे ये फैसला लिया गया है. चुनाव की तिथी तय होने के बाद नामांकन की प्रकिया शुरू ह जाएगी. इससे पहले चुनाव अधिकारी ने चेंबर के वर्तमान अध्यक्ष कोषाध्यक्ष, और महासचिव से अब तक के पुरे खर्च का ब्यौरा मांगा है.

Web Title : MEETING HELD OF CHAMBER OF COMMERCE