की गयी स्वामी नारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

धनबाद : बैंक मोड़ स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के 33वें वर्षगाठ पर मंदिर कमिटि की ओर से सात दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के प्रथम दिन आज ढोल नगाड़ो के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई. 101 महिलाएं माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया. आयोजकों ने बताया कि मंदिर की स्थापना के आज 33 साल पुरे हो चुके है और इस उपलक्क्ष में सात दिनों तक बाल्मिकि रामायण पाठ चलेगा.

जिसके लिए कथा वाचक के रूप में सुरत से विश्व बल्लभ दास जी महाराज पधारे है. आयोजकों ने बताया कि सात दिवसीय कथा दिन के साढे तीन बजे से प्रारम्भ होकर शाम के साढे छः बजे तक चलेगी.

Web Title : HONOR LIFE HELD OF THE SWAMI NARAYAN TEMPLE