नौ फरवरी को धनबाद गोल्फ ग्राउंड में लगेगा डिजीधन मेला

धनबाद : भारत सरकार ने डिजिटल भुगतान के प्रोत्साहन हेतु उपभोगता एवम् विक्रेता को एक मंच पर लाने हेतु डिजिटल मेल की शुरुवात कर रही है. इस स्किम की रुपरेखा पीएमओ ऑफिस निति आयोग के द्वारा तय की गई है.

इस मंच के द्वारा सारे नकद भुगतान के तरीको को कैशलेस भुगतान में बदलने हेतु विभिन्न माध्यमों का प्रचार एवम् प्रसार करने पर जोर दिया जा रहा है , एवम् इसकी जानकारी व उपयोगिता लोगो के बीच बताना है.

इस योजना को सफल बनाने हेतु लक्की ग्राहक योजना स्किम की शुरुवात भी की गई है. उक्त जानकारी उपायुक्त ए दोडडे ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होने बताया इस योजना में लोगो को कैशलेस भुगतान हेतु प्रोत्साहित करना है.

डिजिटल भुगतान अपनाने हेतु इसमें पुरस्कार राशि का भी प्रावधान किया गया है. उन्होने कहा कि डिजीधन मेला 1 फरवरी से 9 फरवरी तक मनाया जा रहा है.

धनबाद में यह मेला गोल्फ ग्राउंड लगेगा , जिसमें केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले श्री जुएल उरांव एवम् केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस मेला के लिए धनबाद को चयन किया गया जो धनबाद के लिए गौरव की बात है.

Web Title : DHANBAD DIJIDNAN FAIR FELT HONOR : DEPUTY COMMISSIONER