मांगो को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

धनबाद : ग्रामीण विकास श्रमिक संघ के नेतृत्व में कई मांगो के समर्थन में संगठित ग्रामीण एवम कृषि मजदूरो का एक प्रदर्शन गोल्फ ग्राउंड के सामने से चलकर सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चोक पर आमसभा के रूप में तब्दील हो गया.

इस आमसभा के माध्यम से तमाम असंगठित मजदूरो को अपने अपने हक़ के लिए संगठित होने का आह्वाहन किया गया. इस आम सभा में सेकड़ो मजदूरो ने भाग लेकर अपने अपने हक़ की जानकारी भी ली.

वही सभी मजदूरो ने मांग करते हुए कहा की केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार के कार्यालयों, निगमो वार्डो संस्थाओ तथा जहाँ भी दैनिक वेतन भोगी मजदुर ठेकेदार एवम मजदुर या सभी प्रकार के कर्मी लगातार 240 दिनों से अधिक कार्य करने वाले है ऐसे श्रमिको को सामजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत सामान काम का सामान वेतन दिया जाए.

Web Title : PERFORMANCE DEMANDS OF WORKERS