खास के साथ आम लोगों के लिए भी है सर्किट हाउस

 धनबाद : कम ही लोगों को पता है कि सर्किट हाउस (परिसदन) आम लोगों के लिए भी है.
 यहां कोई भी आम नागरिक तय किराया देकर ठहर सकता है.
 वरीय अधिवक्ता राम पुनीत चौधरी ने इस बाबत सूचनाधिकार के तहत जिला नजारत उप समहत्र्ता से जानकारी मांगी थी.
 जवाब में आया कि यह अधिकारियों के साथ आम लोगों के लिए भी है.
 इसके लिए अलग-अलग किराया तय है.

 जानें किसका कितना किराया: सरकारी पदाधिकारियों, विधायक, सांसदों के लिए (सरकारी कार्य हेतु ) पुराना सर्किट हाउस में एक दिन का दो सौ रुपये व नये सर्किट हाउस में 150 रुपये देना है.
 वहीं निजी कार्य के लिए अधिकारियों व माननीयों को पुराना सर्किट हाउस में तीन सौ रुपये व नये सर्किट में दो सौ रुपये देने होते हैं.
 वहीं आम लोगों के लिए पुराना सर्किट हाउस में छह सौ रुपये व नये सर्किट हाउस में चार सौ रुपये देने हैं.
 सभा कक्ष के लिए सभी के लिए 750 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने हैं.
 
 बीपीएल, सीनियर सिटीजन के लिए फिर आरटीआइ: श्री चौधरी ने बताया कि सर्किट हाउस में बीपीएल व सीनियर सिटीजन के लिए क्या व्यवस्था है.
 इस संबंध में आरटीआइ में कोई जानकारी नहीं दी गयी.
 इस बाबत श्री चौधरी  ने दोबारा आरटीआइ दाखिल किया है.
 पूछा है कि ऐसे लोगों के लिए किराया में क्या रियायत मिलेगी.
 
 समाज में जायेगा अच्छा मैसेज : श्री चौधरी बताते हैं कि यदि सर्किट हाउस में आम लोगों के साथ सीनियर सिटीजन व बीपीएल लोगों को किराया दिया जायेगा, तो समाज में अच्छा मैसेज जायेगा.
 जहां प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री आकर ठहरते हों, वहां एक आम आदमी ठहरेगा, तो देश प्रेम भी बढ़ेगा

Web Title : EVEN FOR ORDINARY PEOPLE WITH SPECIAL CIRCUIT HOUSE