छापेमारी के दौरान अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध पालीथीन शराब व दो को गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस ने बताया कि रांगाटांड़ में झोपड़ी बना दिनेश सिंह व प्रकाश कुमार अवैध पालीथीन शराब बेचते थे. सुचना के आधार पर छापेमारी कर इसका उद्भेदन किया गया.  छापेमारी के दौरान वहां से 410 पैकेट पालीथीन शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

Web Title : ILLEGAL LIQUOR SEIZED DURING RAID TWO ARRESTED