सड़कों की बदहाली पर बीसीसीएल को चेतावनी

धनबाद  : झरिया के विधायक और जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह ने सड़कों की बदहाली पर बीसीसीएल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीएल ने अपनी ट्रांसपोर्टिंग वाले क्षेत्रों में सड़कें दुरुस्त नहीं कराईं, तो वहां कोयले की ढुलाई बंद करा दी जाएगी. विधायक ने शनिवार को कोयला कंपनी के सीएमडी एन कुमार से मुलाकात की.

विधायक ने सीएमडी से कहा कि ट्रांसपोर्टिंग वाले इलाकों में सड़कों की बुरी स्थिति से आए दिन हादसे हो रहे हैं. सीएमडी ने जल्द ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया. विधायक ने सीएमडी से सेंट्रल हॉस्पिटल की व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाने की मांग की. बायो मैनेजमेंट और स्वच्छता का ख्याल रखे जाने की भी जरूरत बताई.

Web Title : JANTA MAJDUR SANGH MEETING WITH BCCL CMD