झारखंड बंद बेअसर

धनबाद : गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाये जाने क खिलाफ झारखंड बंद का जिले में कोई असर नहीं हुआ. शहर में वाहनों का आवागमन जारी रहा.

सभी दुकान और बाजार खुले रहे.

सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में आम दिनों की तरह कामकाज हुए.

कुछ लम्बी दूरी की बसें दिन में नहीं चलीं.

बैंकों में भी कामकाज पर कोई असर नहीं हुआ.

शनिवार को सोनेत संथाल समाज ने भी झारखण्ड में गैर आदिवासी सीएम का विरोध जताया है.

इसको लेकर समाज ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया.

लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांध ली थी.

समाज के लोगों का कहना है कि भाजपा ने बहुमत के नामपर झारखण्ड के आदिवासियों को धोखा दिया है.

राज्य का निर्माण जिनके लिए हुआ उनको लाभ नहीं मिल पा रहा.

नेताओं ने कहा कि भाजपा में भी बहुत से आदिवासी हैं.

Web Title : JHARKHAND BAND NOT EFFECTED IN DHANBAD