सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक

धनबाद: जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की बैठक गोल्फ ग्राउंड में सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर हुई.

दो दिवसीय सामूहिक विवाह इसी ग्राउंड

में 17 व 18 जनवरी 2015 को आयोजित किया जाएगा.

बैठक में निर्णय लिया गया कि विवाह समारोह के आयोजन के लिए ग्राउंड में 50 हजार वर्ग

फीट का एरिया कवर किया जाएगा.

हर जोड़े को शादी के लिए 2000 वर्ग फीट का जगह दिया जाएगा.

मैदान में एक जैसा शादी मंडप तैयार किया

जाएगा.

4 मंच और तैयार किए जाएंगे जिसमें जिसमें चारों धर्म के धर्म गुरू अपने धार्मिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चारण कर शादी कराएंगे.

न्यू टाउन

हॉल में बारातियों के खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी.

वर पक्ष व कन्या पक्ष के एक साथ 5000 लोग भोजन कर सके वैसी व्यवस्था की जाएगी.

जिले में

स्वागत के लिए 200 तोरण द्वार बनाए जाएंगे.

बैठक में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एवं लाईट विद्युत संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद

तिवारी, दिलीप वीग, भरत भगत, पुरूषोत्तम कुमार, रंजन, लल्लू मालाकार, रंजन श्रीवास्तव, तापस भट्टाचार्य, शंकर भद्र, महेन्द्र, सुशील कुमार

श्रीवास्तव, शिव कुमार बनर्जी आदि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD FOR GROUP MARRIAGE