बिजली का आना-जाना अच्छा नहीं लगता

धनबाद : बीते जमाने की बात है कि तब भाजपा को बहुमत नहीं मिली थी.

अब पार्टी झारखंड में भी बहुमत में है और केंद्र में भी, फिर लोडशेडिंग पहले की तरह क्यों!

इसमें तुरंत सुधार होना चाहिए, यह यहां के सभी वर्ग के लोगों की मांग है.

बिजली की लोड शेडिंग से इन्वर्टर जवाब दे रहे हैं. बिजली नहीं रहने से चार्ज नहीं हो पा रहे.

बिजली बिना बड़ी समस्या पानी की हो रही है. मोटर नहीं चल पा रहा है.

बच्चे पढाई के लिए मोमबत्ती-लालटेन जला रहे.

Web Title : POWER FAILURE AT DHANBAD