बैंक मोड़ चैंबर्स आॅफ कॉमर्स की बैठक

धनबाद: बैंक मोड़ चैंबर्स आॅफ कॉमर्स की बैठक रविवार को होगी.

बैठक में चैंबर के कार्यकारिणी समिति व दूकानदार भाग लेंगे.

सड़क, बिजली,

कानून व्यवस्था को सुधारने की स्थिति में सुधार लाने की चर्चा इसमें की जाएगी.

नव निर्वाचित राज्य सरकार से मांग रखने की योजना के प्रारूप बनाये जाने पर भी चर्चा बैठक में चलेगी.

Web Title : CHAMBERS MEETING