एसडीओ ने की वार्ता

धनबाद:  एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने ऑटो किराया कम किये जाने पर टैम्पो यूनियन के दो गुट से वार्ता की.

वार्ता में एक गुट किराया कम करने पर राजी हो गये वहीं दूसरा गुट
राजी नहीं हुए.

हालांकि वार्ता अभी विफल नहीं हुई है.

एसडीओ ने राजी नहीं हुए गुट को साफ कह दिया है कि किराया हर हाल में कम किया जाएगा.

हो सकता है 1 जनवरी 2015 से ही कम किराया लागू कर दिया जाए.

Web Title : DIALOGUE TO REDUCE AUTO FARE