विधायक ने किया बाउंड्री का शिलान्यास

धनबाद/गोमो : खरीयो स्थित कब्रिस्तान बाउन्ड्री वाल का शिलान्यास गुरुवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. जो लगभग छह लाख लागत की उक्त कार्य को किया जाएगा. साथ ही इस दौरान खरीयो बरवाडीह के लगभग दजर्नों युवकों ने झामुमो पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष लालचंद महतो, अलाउद्दीन अंसारी, राजेन्द्र कुमार, अकबर अंसारी, निर्मल कुमार, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.

 

Web Title : MLA DONE FOUNDATION STONE OF THE BOUNDARY