निजी स्कूल बस ने किया झरिया पूल क्षतिग्रस्त

धनबाद : शहर के व्यस्तम जगह बैंक मोड के झारिया पूल को एक निजी स्कूल की बस गुरूवार दोपहर को दो बाइक को रगड़ते हुए झरिया पूल को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाइक पे सवार एक युवक को चोट भी आई है. प्रत्क्षदर्शीयों का कहना है कि बस काफी तेज गति से आ रही थी और उसमें स्कूली बच्चें भी सवार थे. दो बाइकों को अपने चपेट में लेते हुए पूल के डीवाईडर को गिरा दिया. इसके कारण पुल अब जानलेवा हो गया है, यदि जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Web Title : JHARIA POOL DAMAGED BY PRIVATE SCHOOL BUS