दो साहित्यकार होंगे सम्मानित

धनबाद : हिन्दी साहित्य विकास परिषद् आगामी 14 सितम्बर को संध्या 5:30 बजे से इंडस्ट्रीज एंड कामर्स एसोसिएशन जोड़ाफाटक रोड धनबाद सभागार में 35वाँ स्थापना वर्ष सह हिन्दी दिवस समारोह, साहित्यकार सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें देश के प्रसिद्ध कविगण जिनमें सर्वश्री डॉ. सुरेश अवस्थी, डॉ. संदीप शर्मा, भूषण त्यागी आदि कवि वृंद अपनी कविताओं से शाम को खुशनुमा बनायेंगे.

Web Title : TWO WRITERS WILL BE AWARDED