तकरार के साथ शुरू हुआ नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक गुरूवार को साढ़े तीन बजे हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ शुरू हुआ. बैठक जैसे ही शुरू हुई पार्षद निर्मल मुखर्जी और मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल के बीच तकरार शुरू हो गया.

बैठक के लिए स्थल चयन तकरार की वजह बना.  तकरार पार्षद तक ही सिमित नही रहा बल्कि मेयर व सीईओ के बीच भी हल्की गर्मा गर्मी हुई. पूर्व घोषणा के अनुसार आज की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक नगर निगम कार्यालय के ग्राउण्ड फलोर पर तय की गई थी

घोषणा के तहत स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यो के साथ साथ नगर आयुक्त एवं तमाम अधिकारी भी उपस्थित हो गये पर मेयर खुले हॉल में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कराने पर आपत्ति जतायी और फीर वापस अपने चेंबर की तरफ लौटे गये मान मनौव्वल के बाद एनयूएलएम चैंबर में बैठक शुरु हुई.

बैठक में मैथन डैम में खराब मोटर की रिपियरिंग के लिए निगम की ओर से दिये जाने वाली राशि पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी

Web Title : MUNICIPAL STANDING COMMITTEE MEETING BEGAN WITH WRANGLING