खरनी को राजगंज में शामिल किये जाने का विरोध

राजगंज : खरनी पंचायत को नये प्रखंड राजगंज में शामिल करने को लेकर पंचायत सचिवालय खरनी में आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में लोगों ने खरनी को राजगंज में शामिल करने का भारी विरोध किया.

मुखिया मनोज हाड़ी ने बताया कि 99% जनता ने राजगंज में जाने का विरोध किया है. आम सभा में लिए गये  की फैसले की कॉपी जल्द ही डीसी, बीडीओ, सीओ, विधायक एवं जिप  को दे दी जायेगी.

राजगंज में  शामिल करने को लेकर जनता में भारी आक्रोश था. जिसके कारण आम सभा बुला कर फैसले लेना पड़ा. अब खरनी राजगंज में शामिल नहीं होगा. मौके पर जिप डी चौधरी, मोहन कभंकार समेत सैकडों लोग मौजूद थे.

Web Title : KHARNI OPPOSED THE INCLUSION IN RAJAGNJ