एसओजी की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

निरसा : धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे के आदेश पर एसओजी टीम ने कालूबथान थाना क्षेत्र के खोखरापहाडी नदी घाट के समीप छापेमारी कर वंहा से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया.

एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर भारी मात्रा में कोयला का अवैध व्यापार किया जाता है. छापेमारी में कोयला लदा 57 साईकल समेत एक हीरो होंडा मोटरसाइकल को एसओजी की टीम ने जब्त किया है.

एसओजी ने जब्त कोयला लदा साईकल व मोटर बाइक को कालूबथान पुलिस के हवाले किया है. सूत्रों के अनुसार कोयला को नाव में लादकर बंगाल भेजा जा रहा था

Web Title : SOG MASSIVE RAID SEIZED ILLEGAL COAL