दो महिलाओं से गले की चेन छिनतई

धनबाद : कतरासबाजार के आनंदनगर में शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे रेखा देवी के गले से सोने की चेन उचक्कों ने छीन ली. इस संबंध में पीड़िता ने कतरास थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर शहर के रानी बाजार में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार ने एक गुजराती महिला के गले की चेन झपट ली गई.

Web Title : NECK CHAIN LARCENY OF TWO WOMEN